बुलंदशहर
कोल्ड स्टोर हादसा अपडेट…
बुलंदशहर: कोल्ड स्टोर के मलबे से 21 घण्टे बाद गौरव को निकाला गया जिंदा।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बार एक मजदूर को जिंदा निकाला बाहर।
मलबे में फंसी थी मजदूर की बाजू, बाजू बचाने के चक्कर में रेस्कयू में हुई देरी।
मलबे में अन्य फंसे दो मजदूरों को मलबे से निकालने में जुटी है एनडीआरएफ।
डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में गौरव को निकाला गया बाहर।
सिकंदराबाद के चोला रोड पर कोल्ड स्टोर का एक हिस्सा गिरने से रात में हुआ था दर्दनाक हादसा।