बुलंदशहर: रालोद में दो बार जिला अध्यक्ष रहे आसिफ गाजी ने थामा बीएसपी का दामन।
रालोद छोड़ आसिफ ने वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन की मौजूदगी में किया बसपा जॉइन।
बसपा के पदाधिकारियों ने आसिफ गाजी का फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत।
बसपा ने बुलंदशहर नगर पालिका का बनाया आसिफ गाज़ी को प्रत्याशी।