स्पेस प्रहरी संवाददाता
बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र गिन्नोरा शेख में मिले नरेश के शव के मामला का पुलिस ने पटाक्षेप कर दो आरोपियों को मामन नहर के पास से हत्या में प्रयुक्त राॅड समेत गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों ने अपने पिता वीरपाल के कहने पर चचेरे भाई का अपहरण किया और शराब के नशे में मिलकर राॅड से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं।पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। वहीं, पकडे़ गए दोनों आरोपियों के पास दो तमंचे, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त स्टील राॅड, मृतक का पर्स और खून में लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं।एसएसपी अनुकृति शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौरा शेख में 13 नवंबर को खेतों में शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त भांसोली के गांव खेतलपुर निवासी नरेश ऊर्फ रिंकू पुत्र महेंद्र के रूप में हुई। बाद में परिजनों की ओर से गांव के ताऊ वीरपाल और उसके बेटे नीरज, अर्जुन व अमित पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था। पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने में जुट हुई थी। सूचना के आधार पर सोमवार रात के पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपी नीरज और अर्जुन को मामन नहर पुल के पास से कार समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया नरेश आए दिन शराब के उनके पिता वीरपाल और उनके साथ मारपीट की घटना करता था। इस तंग आकर पिता ने हत्या की योजना बनाई और बीती 12 नवंबर शराब पिलाने के लिए गिनौरा शेख के जंगलों में ले गए और मौका पाकर लोहे की राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, मामले में अभी वीरपाल और अमित फरार हैं। पुलिस उनको पकड़ने में जुटी हैं।वारदात के बाद रात को ही पत्नी को छोड़ने के लिए अलीगढ़ गया हत्यारोपी:
नीरज और अर्जुन की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने पत्नियों को मायके छोड़ने के लिए अलीगढ़ चले गए थे। आरोपी ने खून में लथपथ कपड़े भी वहीं छोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने लौटते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दोनों आरोपियों पर हत्या का मुकदमा समेत कई केस दर्ज हैं।हाल ही में दोनों हत्यारोपी जमानत पर बाहर थे।
मृतक ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम: मृतक नरेश ने अपने पिता की चाचा की हत्या कर दी थी। इसलिए उस पर हत्या का केस दर्ज था। इस तरह परिवार में हत्या करने का सिलसिला लगातार जारी था।
आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो अभी फरार है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
-अनुकृति शर्मा, एएसपी बुलंदशहर
