स्पेस प्रहरी संवाददाता
बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रावली में दाखिल खारिज़ न करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित और उसके रिश्तेदार की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से गुहार लगाई। वहीं, एसएसपी की ओर से कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्दैश जारी कर दिए गए हैं।
जिला गाजियाबाद क्षेत्र के रहने वाले गयासुद्दीन पुत्र खचेडू ने एसएसपी को दिए प्रार्थना में बताया कि औरंगाबाद चुंगी परगना में 9 बीघा भूमि हैं। जिसमे उसके साढू नबाब खां पुत्र बारे खां निवासी गांव चंद्रावल का साझेदारी हैं। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व थाना सलेमपुर के गांव चिरचिटा, गौरव पुत्र अनिल निवासी ज्वाला जी मेलरोज, विजय पुत्र रति राम जाट, वीरेंद्र स्वरूप पुत्र महाराजा स्वरूप और अशोक पुत्र जगदीश निवासी सिकंदराबाद ने मिलकर धमकी देकर अपने नाम करा ली।आरोपियों द्वारा कोर्ट में बैनामे के आधार पर जमीन का दाखिल खारिज़ करने की अर्जी डाल दी गई। इसके बाद दो फरवरी को आरोपियों द्वारा जबरदस्ती करके फर्जी तरीके से साइन और अंगूठा लगवा लिए। जो कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, आरोपियों द्वारा हाल ही में तहसील लेकर आएं भूमि की कागजात जमा कर दिए जबकि आरोपियों द्वारा जमीन के 30लाख रूपये नहीं दिए गए है। वहीं, मामले में एसएसपी की ओर से मामले के जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।