बुलंदशहर। नगर के प्रसिद्ध होटल में ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा (सीएमई) पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे ग्रेटर नोएडा फोर्टिस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सहित शहर के डॉक्टरों ने भी शिरकत की ।
ग्रेटर नोएडा फॉर्टिस हॉस्पिटल से आए डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल ने न्यूरो सर्जरी के बारे में हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जारही न्यूरो सर्जरी की विशेषताओं के बारे में बताया उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी के इस युग मे मुश्किल से मुश्किल सर्जरी को भी आसानी से अंजाम दिया जा सकता है वर्तमान में ग्रेटर नोएडा फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा ऐसी कई जटिल सर्जरियों को अंजाम दिया गया है ऐसे मरीजों को आज एक नया जीवनदान प्रदान हुआ है वह मरीज़ अब समाज की मुख्यधारा में रहकर अपना जीवन आमलोगों की तरह ही व्यतीत कर रहे हैं ।

प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर विवेक टंडन ने कार्डियोलॉजी की जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के इस मौसम में हर्ट के मरीजों को कैसे अपनी दिनचर्या रखनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हर्ट अटैक के क्या सिम्पटम्स हैं तथा इमरजेंसी की स्थिति में सबसे पहले मरीज़ को क्या करना चाहिए उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में गुनगुना पानी इस्तेमाल करें अपनी डाइट पर प्रॉपर ध्यान दें हल्का व कम तेल व कम मसाले वाला भोजन ग्रहण करें।

डॉक्टर राजेश गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा फॉर्टिस हॉस्पिटल में प्रदान की जा रही सुपर स्पेशियलिटी और क्रिटिकल केयर के बारे में बताया।

आपको बता दें कि बुलंदशहर की सीमा से लगे हुए ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित व क्वालिटी ट्रीटमेंट की सुविधा ग्रेटर नोएडा फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा प्रदान कि जा रही है। हॉस्पिटल ऑथोरिटी द्वारा बताया गया कि भविष्य में बुलंदशहर के लोगों के लिए और भी सुविधा प्रदान की जाएंगी। दो घँटे से भी अधिक चले इस सेमिनार में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपने द्वारा प्रदान की जा रही विशेष सुविधाओं पर चर्चा की गई अंत मे रात्रि भोज के साथ सेमिनार का समापन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *