शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि मिर्ज़ापुर की छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बढ़त बना ली है. दूसरी ओर पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर ‘आप’ आगे चल रही है. कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर बीजेपी है. बता दें मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.