अतीक अहमद के मर्डर प्रकरण पर पुलिस और क़ानून अपना काम सजगता, सतर्कता व सक्रियता से कर रहा है, रातो-रात पुलिस प्रशासन पूरे यूपी में सड़कों पर हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जागता रहा इसलिए उनके साथ-2 हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी शिक्षित समाज में रहते हैं तो हम खुद भी सक्रिय रहें और कृपया सोशल मीडिया पऱ कोई भी ऐसी पोस्ट शेयर ना करें जिससे माहौल ख़राब हो या किसी को भड़कने का बहाना मिलें।
पुलिस हाई-अलर्ट पर है और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अगर कोई जानबूझकर माहौल ख़राब करता हुआ दिखे तो पुलिस को 112 पर तुरंत सूचित करें।