बुलन्दशहर:- शिक्षक दिवस पर जावेद हबीब फाउन्डेशन द्वारा सनबीम पब्लिक स्कूल में शिक्षकसम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिनमें शिक्षकों को जावेद हबीब एवार्ड सेसम्मानित किया गया मदरसा कास्मिया अरबिया के मैनेजर नूर मौहम्मद कुरैशी कीअध्यक्षता एंव शकील अहमद नदवी के संचालन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथिप्रोफेसर बसीर अहमद खाँ पूर्व उप कुलपति इन्दरा गांधी नेशल यूनिवर्सिटी नईदेहली अपने विचार वयकत करते हुऐ कहा के समाज को उन्नति के शिखर परलेजाना और भविष्य के निर्माण में अध्यापकों की विशेष भूमिका है अध्यापक द्वाराआदश से भरपूर समाज और देश बनता है और समाज की प्रति बैत को निभाकरअच्छे नागरिक बन ने की प्रेरणा देते है कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जुबैदाहबीब जामिया मिलिया इस्लामिया ने इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर मुबारकबादपेश करते हुए अपने उदगार वयकत करते हुए कहा के राष्ट्र के निर्माण और वर्तमानचुनौतियों में अध्यापकों को अपनी भूमिका तय करके राष्ट्र को उन्‍नती के शिखर परले जाना है उन्होने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र हथियार है शिक्षित समाज राष्ट्रीयताके प्रति जागरूक रह सकता है। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि हम शिक्षाकि अलख जलायें और प्रण करें कि हर व्यक्ति एक व्यक्ति को अवश्य पढ़ायें इसअवसर पर सनबीम स्कूल के मैनेजर डा० नासिर हुसैन सैफी, हाजी नूर मौहम्मदकुरैशी, शकील अहमद नदवी, सययद हारून किरमानी, इरशाद अहमद शरर एडवोकेट,डा० जहीर अहमद खाँ ने भी अपने विचार वयकत करते हुए उज्जवल भविष्य कीकामना की इस अवसर पर मेजर डा० मौहम्मद फाजिल, मुशीर रियाज, हुमाँयु मसूद,जाँनशीन अल्ताफ, काजी अकील अहमद, अफजाल खाँ, हामिद अली, मौहम्मद यूनुसअन्सारी, अब्दुल रहीम, नूर मौहम्मद, मौ० नौशाद और मौ० आरिफ को जावेद हबीबअवार्ड और प्रशस्ति प्रदान किया गया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावाजामिया मिलिया के अस्स्टेंट प्रोफेसर शाद हबीब तथा कार्यक्रम के संयोजक डा०नासिर हुसैन सैफी मैनेजर सनबीम मॉडर्न पब्लिक स्कूल तथा श्रीमती शहला कोविशिष्ट अवार्ड दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जावेद हबीब केफाउन्डेशन के कन्‍्वीनर, डा० जुहीर अहमद खाँ एवं डा० मौहम्मद फाजिल व कारीअम्मार अहमद मदरसा कास्मिया अरबिया इस्लमिया डा० अब्दुल कलाम द्वारा मोमेन्टोदेकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकों, पूर्व अध्यापकों औरनगर के गणमान्य वयाक्ति उपस्थित रहे जिनमें मास्टर इफतखार अहमद, यासीन खाँ,जमील अहमद, कारी तल्हा कास्मी, खुर्शीद आलम राही, अब्दुल अली, शकील अहमदनेता जी, शादाब खा० माजिद चौधरी, सरदार अन्सारी, इजलाल खाँ नवाज मुसा,नईम मंसूरी, सुहैब खाँ, जफरयाब खाँ, हाफिज शकील अहमद सैफी, शौकीन खाँ,आमिर अन्सारी, अब्दुल मुशीर अन्सारी, नदीम खाँ, मौ० अययूब, शाहीन भाई, लियाकतकमालपुरी, रईस अब्बासी, ऐजाज अहमद ऐडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *