कल दिनाँक 13 मई को डीएवी कालेज एवंम जनपद की विभिन्न तहसीलों में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः 05.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात डायवर्जन की व्यवस्था निम्न प्रकार से की गई है।

नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था-

  1. रोजवेज बस अड्डे की ओर से आने वाले समस्त प्रकार का यातायात डी0ए0वी0 फ्लाईओवर के ऊपर से ही संचालित होगा।
  2. लल्ला बाबू चौक की ओर से आने वाला समस्त प्रकार का यातायात डी0ए0वी0 फ्लाईओवर के ऊपर से ही संचालित होगा।
  3. शिकारपुर तिराहे की ओर से आने वाला समस्त प्रकार का यातायात डी0ए0वी0 फ्लाईओवर के ऊपर से ही संचालित होगा।
  4. डी0ए0वी0 फ्लाईओवर के नीचे मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का संचालन डायवर्जन अवधि में प्रतिबन्धित रहेगा।
    डी0ए0वी0 कालेज पर पार्किंग व्यवस्था-
    1.मतगणना/पुलिस/कर्मियों एवं प्रत्याशी/अभिकर्ता के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डी0ए0वी0 कालेज के ग्राउण्ड में होगी।
    कस्बा सिकन्द्राबाद में यातायात व्यवस्था-
  5. गौतमबुद्ध नगर/दनकौर की ओर से सिकन्द्राबाद की ओर आने वाला समस्त प्रकार का यातायात निजामपुर नहर पुलिया से खुर्जा की ओर संचालित होगा।
  6. बुलन्दशहर की ओर से सिकन्द्राबाद/दनकौर की ओर जाने वाला समस्त प्रकार का यातायात हाइवे से दिल्ली की ओर से संचालित होगा।
  7. दिल्ली की ओर से सिकन्द्राबाद होते हुए बुलन्दशहर की ओर जाने वाला समस्त प्रकार का यातायात हाइवे से बुलन्दशहर की ओर संचालित होगा।
    पार्किंग व्यवस्था-
    1- मतगणना/पुलिस/कर्मियो एवं बाहनों की पार्किंग व्यवस्था अग्रसेन इण्टर कालेज में होगी।
  8. अग्रसेन इण्टर कालेज के सामने पार्क में प्रत्याशी/अभिकर्ता एवं अन्य वाहनों की पार्किंग होगी।
    कस्बा स्याना में यातायात व्यवस्था-
  9. गढमुक्तेश्वर की ओर से आने वाला समस्त प्रकार का यातायात थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत सराय चौकी से लोहा पुल होते हुए बुगरासी अड्डे से बुलन्दशहर की ओर संचालित होगा।
    पार्किंग व्यवस्था-
    1- मतगणना/पुलिस/कर्मियों/प्रत्याशी/अभिकर्ता एवं अन्य वाहनों की पार्किंग पी0आई0सी0 कॉलेज में होगी।
    कस्बा शिकारपुर में यातायात व्यवस्था-
    1-कस्बा शिकारपुर में जंहागीराबाद चुंगी से अन्दर जाने वाले भारी व चार पहिया वाहन परशुराम चौक से होकर जायेंगे।
    यातायात पुलिस बुलन्दशहर
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *