यह बहुत हैरतअंगेज करनी वाली बात होती है कि जब अपराधी अपराध करने के बाद भाग जाने में सफल भी हो जाता है तो उसके बावजूद भी कानून के लंबे हाथ उसे पकड़ लाते हैं। आईये जानते है कि कैसे पुलिस अपराधी तक पहुंच जाती है और क्यों कहा जाता है कि कानून के हाथ लम्बे हैं। दरअसल जब पुलिस को फोन के नजदीकी 3 टावर की जानकारी मिल जाती है तो ऐसे में Triangulation Method काम आता है।
जिसकी मदद से अगर मोबाइल पहले टावर से 2 किलोमीटर, दूसरे टावर से 3 किलोमीटर और तीसरे टावर से 2.5 किलोमीटर दूर है तो पुलिस को मोबाइल की सबसे नजदीकी लोकेशन पता चल जाती है और इसी प्रकार से अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल साबित होती है।