इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूपी में गुंडा एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कई अधिकारी इस एक्ट में मिली शक्तियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 31अक्टूबर तक गुंडा एक्ट की गाइडलाइंस जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि गुंडा एक्ट की कार्यवाही में पूरे प्रदेश में एकरूपता का सभी जिलों के डीएम (DM) कड़ाई से पालन करें।