15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस। सन 1947 में 15 अगस्त के दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। पूरे देश में हर साल 15 अगस्त बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन जहां आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद किया जाता है, वहीं लाल किले की प्राचीर से देश के नाम प्रधानमंत्री भाषण देते हैं। हर भारतीय दिल से इस दिन को त्योहार की तरह मनाता है और एक दूसरे को बधाई संदेश भेजता है। यहां हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही बधाई संदेश:
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
Happy Independence Day