दो वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन का मनाया गया भव्य स्थापना दिवस
दो सौ स्कूली बच्चों को स्टेशनरी व लंच बॉक्स का किया वितरण
स्पेस प्रहरी संवाददाता
स्याना। रविवार को नवरत्न फार्म हाउस में राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
बता दें कि बीते दो वर्षों में संगठन द्वारा देश हित व जनहित में अनगिनत सराहनीय समाजिक कार्य होते रहे हैं जिसमे गरीब व मजलूमों की आवाज उठाते हुए शानदार दो वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्याना क्षेत्रअधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा की उपस्थिति में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा मलिक ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ 200 स्कूल के बच्चों को नोटबुक स्टेशनरी लंच बॉक्स इत्यादि वितरण कर स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे संरक्षक रवि सिंघल , डॉक्टर जुबेदुरहमान उर्फ बब्बन मियां ,राष्ट्रीय महासचिव रेवती प्रसाद गौतम , उपाध्यक्ष अशोक कुमार गौतम प्रवक्ता विकार अहमद खान , कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ,कानूनी सलाहकार एडवोकेट मुस्तकीम तोमर , एडवोकेट निर्भय सिंह ,मीडिया प्रभारी सागर सिंह, जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रिजवान अहमद खान ,शकील अल्वी ,विकास चौहान ,रुपेश कुमार ,सुरेश चंद चौहान ,सुरेश खरालिया , मोमिन मलिक , कृष्णा कुमार , बंटी उपाध्याय , मनवीर सिंह ,संजय कुमार ,चौधरी खालिद लतीफ ,ताहिर सैफी ,अनिल त्यागी, डॉ मुरली , रघुवर दयाल ,अनिल कुमार, निजाम मेवाती ,राजकुमार सिंह ,केदारनाथ कुलदीप सिंह आदि ।