लखनऊ :- बुलंदशहर जिले के बहुचर्चित रा​धिका एंक्लेव में भूमाफिया सुधीर गोयल के घर पर ईडी की छापेमारी तड़के सुबह की गयी। भूमाफिया सुधीर गोयल के जेल जाने के बाद भी उसकी मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सुधीर गोयल, उसके करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों समेत कुल 14 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान करीब 60 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुबह सात बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।मंगलवार सुबह करीब चार बजे के बाद ईडी की टीमें भूड़ चौराहे पर पहुंचना शुरू हो गई थीं। छह बजे तक 40 गाड़ियां पहुंचीं, जिसमें ईडी के अधिकारी, कर्मचारी और अर्द्धसैनिक बल के जवान थे। यहां से स्थानीय पुलिस के साथ एक टीम सुबह करीब पौने सात बजे राधिका एंक्लेव स्थित सुधीर गोयल के घर पहुंची। इस दौरान कालोनी के मुख्य गेट पर अर्द्धसैनिक बल के जवान और स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही। दोपहर करीब 12 बजे ईडी सुधीर के बड़े भाई पुष्पेंद्र उर्फ सोनू की पत्नी आशा गोयल व पुत्री राधिका को हिरासत में लेकर दोनों को राधिका एंक्लेव लेकर पहुंची।सुबह करीब सात बजे दूसरी टीम सुधीर के रिश्तेदार टीटू उर्फ प्रमोद कुमार के चौक बाजार स्थित आवास पर पहुंची। टीटू की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी थी। उनके मकान में सुधीर की बहन, उसके बच्चे व अन्य परिजन रहते हैं। टीम ने अंदर पहुंचते ही सभी के मोबाइल जब्त कर लिए। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने बाद में नोट गिनने और सोना तौलने की मशीन भी मंगाई। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।इसके अलावा सुबह करीब साढ़े सात बजे एक टीम डीएम रोड आवास विकास निवासी पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल उर्फ डब्बू मित्तल के घर पहुंची। यहां टीम के साथ मीडियाकर्मी की नोकझोंक भी हुई। ईडी के सर्च वारंट दिखाए जाने के बाद मामला शांत हुआ और टीम ने कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा एक टीम नुमाइश फ्लाईओवर क्लासिक होटल के निकट व्यापारी नेता नीरज जिंदल के घर भी पहुंची।ईडी की एक टीम सुधीर गोयल के पुत्र के यमुनापुरम स्थित स्कूल पहुंची। उसकी परीक्षा समाप्त होने के बाद टीम ने उसे भी हिरासत में ले लिया। कई मुकदमों में सुधीर के बेटे का भी नाम है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने इस सन्दर्भ में बताया कि ईडी ने नगर क्षेत्र में फोर्स की मांग की थी। उन्हें उपलब्ध करा दी गई। इसके अलावा उन्हें भी कोई जानकारी ईडी ने नहीं दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *