बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर में दिनदहाड़े बाइक सवार 2 लुटेरो ने एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट से तमंचे की नोक पर 9 लाख रूपये की लूट की है।
बताया जा रहा है कि कम्पनी का एजेंट प्रत्येक सोमवार में अपने बिक्री माल के एवज में कलेक्शन करता है इसी क्रम में वह आज भी भुगतान लेने ही निकला था किन्तु वह ज़ब प्रेम नगर पहुँचा तो तभी अचानक 2 अज्ञात व्यक्ति बाईक पर सवार तमंचे के बल पर 9 लाख रूपये लेकर फरार हो गए।
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार सिंह मय भारी फ़ोर्स के मौके पर पहुंचें और तत्काल 5 टीमें गठित कर घटना का खुलासा जल्द करने के आदेश दिए हैं।
