बुलंदशहर नगर पालिका परिषद में घोषित वार्ड सूची की लिस्ट बदल रही है। आपको यह जानकर अचम्भा होगा कि सूची जारी होने के बाद बदलेगी क्यों ?
चलिए हम आपको बताते हैं क्यों बदलेगी लिस्ट…..
दरअसल लिस्ट जारी करने के पीछे राजनीतिक दांव पेंच यह है कि लिस्ट जारी करते समय कुछ सीट पर राजनीतिक मुद्दों को देखकर सियासत चरमरा गई है जिसके कारण लिस्ट में चार ऐसे वार्ड है जिसमे फेरबदल होना अवश्य है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी के जनपद स्तरीय बड़े ओहदों के नजदीकी लोगो को टिकट न मिलने पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है जिससे लिस्ट जारी होने के बाद से ही जिला कार्यालय पर भीड़ लगनी व आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं जिसके कारण राजनीतिक दबाव के चलते लिस्ट में परिवर्तन करना क्षेत्रीय स्तर पर भी मजबूरी व जरूरी है। संशोधित नई लिस्ट पर एक नजर जरूरी…….
