बुलंदशहर के मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय कैंप वृद्ध आश्रम में लगाया गया। कॉलेज के बच्चो व कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक व सहयोगी मधु मिश्रा ने ईश्वरीय वन्दना करके शिविर में वृद्ध आश्रम की साफ सफाई की तथा बुजुर्गों से बातचीत करतें हुए उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया कि ऐसी जगह पर शिविर लगाने से आज के बदलते युग में माता पिता के प्रति, बुजुर्ग लोगों के प्रति सद्भावभाव जागता है तथा छात्राओं के दिल में प्रेम, सहानुभूति और जिम्मेदारी व प्रेरणा का भी वर्धन होता है। अंत में समस्त बुजुर्गों और पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया गया। शिविर में महक, गौसिया, प्रिया, फियामान, अर्चना , इलमा, महक, गुड़िया, अनम, गुलिस्तां, दुर्गेश आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।