भाजपा ने लम्बे समय से इंतजार कर रहे प्रस्तावित प्रत्याशियों के नाम आज जारी कर दिए हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी आज घोषित किए है। बीजेपी की मेयर लिस्ट में बदले प्रत्याशी नाम की सूची देखकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप है क्योंकि कई ऐसे रसूखदारों और राजनीतिक पंडितो की ज्योतिषी फेल हो गयी है जो राजनीति में लंबे समय से अपने कदम जमाये हुए थे , अलबत्ता कुछ भी हो नए चेहरे व नए अंदाज से बनी चुनावी लिस्ट देखकर सियासत पहले चरण में गर्मा गयी है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे चरण में बदले-बदले अंदाज के हुक्मरान राजनीति के पत्ते किस अंदाज व किस मानक के अनुसार खोलेंगे कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगा। नीचे देखें किस नगर निगम पर कौन प्रत्याशी👇