बुलंदशहर के राजराजेश्वर मंदिर स्थित साठा रोड पर श्री बालाजी सेवार्थ मण्डल बुलंदशहर द्वारा आयोजित बालाजी महाराज का विशाल वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। कार्यक्रम में दूरदराज से आये प्रमुख भजन गायकों ने भक्तों को बाबा के प्रमुख गुणगान कर भक्तिमय माहौल उत्पन्न किया।

दरबार संचालन नीरज अग्रवाल ने किया। जिसमें झांकी सम्राट लोकेश तूफानी ने विभिन्न झांकी प्रस्तुत कर भक्तों के मन में बाबा के प्रति भक्ति की अलख जगाई।

जिसमें कार्यक्रम समापन के बाद बाबा का छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया। इसी क्रम में बालाजी महाराज के छठ महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्री राजराजेश्वर मंदिर प्रांगण में बाबा की छठी पूजन किया व विधिवत रूप से सर्वप्रथम सुंदर कांड व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें दीपक चिराग पार्टी द्वारा झांकी व भजन गायकों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया तथा छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा भी किया गया।

संगठन सचिव शुभम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिला व पुलिस प्रशासन पदाधिकारी के अलावा संगठन संस्थापक विकास गुप्ता, संचालक संजय गर्ग, सुनील सक्सेना, मुकेश पाल, रजत वर्मा, साक्षी अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, अतुल जैन आदि दर्जनों कार्यकर्ता व सैकङो भक्त मौजूद रहे।