नई दिल्ली । मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐहासिक फैसला लिया है। सरकार ने आज राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। जिसके तहत अनुच्छेद 370 का खात्मा किया जाएगा। गृह मंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के सिवा इस अनुच्छेद के सारे खंडों को रद्द करने की सिफारिश की। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर देश भर से तमाम दिग्गज इसको लेकर अपना विचार रख रहे हैं। देश की मशहूर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट कर लिखा है, ‘लठ गाड़ दिया।’
कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वाली हरियाणा की महिला पहलवान बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।’
ओलंपिक मेडलिस्ट और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर चल रही तमाम अटकलें, अफवाहों और कयासों पर अब विराम लग चुका है।
इस प्रदेश की अपनी विधायिका होगी, जबकि लद्दाख अब जम्मू-कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश होगा। लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। इस ऐतिहासिक फैसले पर तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।’