संवाददाता, स्पेस प्रहरी
मुजफ्फरनगर I भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा गांव बैहडी में हुई जहां पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने वहां मौजूद सभी किसानों की समस्याओं को सुना जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया चौधरी संजीव तोमर ने कहा की भारतीय किसान यूनियन तोमर भ्रष्टाचार व बढ़ती महंगाई को लेकर 22 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है आप सभी किसान भाई 22 अगस्त भारी संख्या में पहुंचे सभा में मौजूद सभी किसानों ने मजबूत आश्वासन दिया और महापंचायत में पहुंचने का निर्णय लिया गया ,,,
इस मौके पर में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर पवन त्यागी अजय त्यागी निखिल चौधरी अरशद मोहम्मद फरीद केजरीवाल जगार साहब उमर साहब नफीस ठेकेदार अनवार त्यागी आकिब आदि लोग मौजूद रहे ।।