fifa world

ज्यूरिख । फीफा महिला विश्व कप में अगले संस्करण से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नमेंट का अगला संस्करण 2023 में खेला जाएगा। फीफा परिषद ने बुधवार को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी। नए फॉर्मेट के तहत 8 ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी।

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने कहा, ‘इस वर्ष फ्रांस में हुए फीफा विश्व कप की बड़ी सफलता ने यह दिखा दिया कि अब महिला फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाने का समय आ गया है।’ इन्फेन्टिनो ने कहा, ‘यह विस्तार टूर्नमेंट में भाग लेने वाली 8 नई टीमों से आगे तक पहुंचेगा। इसका मतलब है कि अब से दर्जनों अन्य सदस्य संघ यह सोचते हुए महिला फुटबॉल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे कि उनके पास वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करने का वास्तविक मौका है।’

फीफा ने 2023 वर्ल्ड कप के मेजबान के लिए आवश्यकताओं और बोली प्रक्रिया की समयसीमा को भी संशोधित किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *