अनूपशहर —- हनुमान जी के जन्मोत्सव पर नगर के मानक चौक हनुमान मन्दिर पवित्र पुरी का हनुमान मन्दिर मुख्य बाजार में स्थित गाँधी मण्डी कृष्ण बलदेव जी एन्टीना बाली गली का मन्दिर बिजलीघर पर स्थित मन्दिर कुन्ज घाट मंदिर को भव्य रूप से फूलों द्वारा सजाया गया। सांयकाल को बबस्टर गंज के जान्हवी घाट स्थित परशुराम धाम में श्रीबाला जी महाराज हनुमान मन्दिर को गुब्बारों फूलों तथा एलईडी लाईटों द्वारा अत्यधिक खूबसूरती के साथ सजाया गया। हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने आये हज़ारों श्रद्धालु मन्दिर की सजावट देखकर आनन्दित हुए। मन्दिर परिसर में आये भक्तों को पूजा-अर्चना के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया। श्रीबाला जी महाराज समिति के सदस्य विकास मिश्रा तथा मंदिर के पुजारी रोमित शर्मा माईकल ने बताया कि छप्पन भोग का प्रसाद वितरण समिति के सदस्यों के सहयोग से देर रात तक किया गया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर की व्यवस्था हेतु डा0 धर्मवीर शर्मा संजय यादव विकास मिश्रा मोनू वार्ष्णेय पुलकित गर्ग गोपाल अमित प्रशांत शर्मा प्रवीण शर्मा ध्रुव शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्रीरामायण सत्संग मंडल के राम भक्तों ने दिनेश घाट अनूपशहर पर सुंदरकांड का पाठ किया तथा हनुमान जी के जन्मोत्सव पर खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी एवं विश्व के कल्याण की कामना करते हुए संकट मोचन हनुमान जी की आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सौरभ गौड़ दिनेश चंद चौहान जयप्रकाश सिंह दाताराम जी अशोक शर्मा शाश्वत शुक्ला नेहरू जी आदि समेत अनेक भक्त गण उपस्थित रहे। इमली बाजार स्थित हनुमान मंदिर एलईडी लाइटों व गुब्बारों द्वारा भव्य रुप से सजाया गया। पं0 राजेंद्र गौड तथा ऋतुराज गौड ने बताया कि नगर के हजारों लोगों ने हनुमान जी के दर्शन कर छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण किया। उपरोक्त व्यवस्था में प्रदीप गोयल सुनील जिंदल मिथिलेश गर्ग पीयूष गोयल दिनेश ठाकुर संदीप शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *