सहारनपुर में सहारनपुर में मां बगलामुखी मंदिर के वार्षिकोत्सव का दृश्य।
सहारनपुर। भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी के बैनर तले दिव्यांगों ने
अपनी विभिन्न समस्याओं के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन
किया था मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर
समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। भारतीय विकलांग कल्याण समाज
सोसायटी से जुड़े दिव्यांग राशदा खान के नेतृत्व में एकत्र होकर
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं के
खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए
वक्ताओं ने कहा कि सभी दिव्यांगों के साथ दुर्व्यवहार न होकर उनके साथ
सम्मानित व्यवहार होना चाहिए क्योंकि दिव्यांगों की कोई जात-पात नहीं
होती है। अगर अधिकारीगण भी दिव्यांगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम
करेंगे तो यह बड़ी शर्म की बात है। उनका कहना था कि सरकार द्वारा
दिव्यांगों को विकलांग प्रतिशतता के आधार पर इलेक्ट्रिक रिक्शा दिए जा
रहे हैं जो गलत है। सभी दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक रिक्शा दिए जाने चाहिए।
उनका कहना था कि दिव्यांगों के शरीर लगातार कमजोर हो रहे हैं जिस कारण वे
पुल पर चढ़ाई नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें इलेक्ट्रिक्ट रिक्शा दिए जाने
चाहिए। उन्होंने दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें फुटपाथ पर
रोजगार चलाने के लिए जगह भी प्रदान की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में
सलीम कुरैशी, आसिफ, सलीम मलिक, अरशद अली, लोकेश सैनी, अब्दुल रहीम,
अब्दुल कलाम, मो. इरफान, मो. तारिक आदि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *