बर्मिंगम, 30 जुलाई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) क्रिकेट से सबसे लंबे प्रारूप में रोमांच लाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त को होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के साथ होगी। टूर्नमेंट में विश्व की शीर्ष 9 टीमें दो साल तक कुल 71 मैच खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें जून 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगीं और विजेता को खिताब दिया जाएगा। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा।

‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने वॉ के हवाले से बताया, ‘मैं समझता हूं कि टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा कदम है।’ एक कप्तान के रूप में वॉ का जीत प्रतिशत 71.93 है, जोकि 10 से अधिक टेस्ट मैचों में अपने देश की कप्तानी करने के वाले किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। वह मानते हैं कि अगर उनके समय में यह टूर्नमेंट शुरू किया जाता तो उनकी जीत को अधिक महत्व मिलता।’

वॉ ने कहा, ‘मैंने 18 साल तक खेला और कई लोगों ने कहा कि हम दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब तक आप ट्रोफी नहीं पकड़ते या आप फाइनल मैच में नहीं खेलते तब तक आप निश्चित नहीं होते हैं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘आपके पास टी-20 विश्व कप और 50 ओवर का विश्व कप है, लेकिन अगर आप दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम हैं तो आपको कोई ट्रोफी चाहिए होती है। मैं समझता हूं कि खिलाड़ी अभी भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर एवं टीम बनना चाहते हैं और इसे मापने के लिए यह चैंपियनशिप सबसे अच्छा तरीका है।’ हर सीरीज में कुल 120 अंक दाव पर होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *