छपरौली | संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 8 वां स्थान पाने वाली इशिता राठी का अपनी दादी के गाँव सिलाना पहुँचने पर हुआ जोरदार जोरदार स्वागत। वहीं आँखें के पर्यावरण संरक्षक संजय कुमार मलिक ने इशिता को पारिजात का पौधा भेट कर शुभकामनायें दी।

 संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली जनपद के टीकरी कस्बे की बेटी इशिता राठी का अपनी दादी श्रीमती हरबीरी देवी सुपुत्री स्व रामफल सिंह मलिक के गाँव सिलाना पहुँचने पर गाँव व क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत की इसी श्रृंखला में अपने पिता इकबाल राठी और माता मीनाक्षी राठी के साथ पहुँची इशिता राठी को सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के पर्यावरण संरक्षक संजय कुमार मलिक ने परिजात का पौधा भेट कर दी शुभकामनायें।

इस अवसर पर संजय मलिक ने कहा कि हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि ,हमारे परिवार की सदस्य इशिता ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर हमारे गाँव का भी नाम रोशन किया है। वहीं इशिता राठी ने कहा कि,दादी के गाँव में अपनों का जो स्नेह उन्हें मिला, वह अत्यंत आनंद की अनुभूति देने वाला है। आँखें द्वारा दिया गया पारिजात का पौधा प्रकृति व पर्यावरण के प्रति उन्हें प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर इकबाल राठी, मीनाक्षी राठी, अवि मलिक, स्वराज सिंह मलिक, वीरेन्द्र सिंह, संजय मलिक, उदय मलिक, राजेन्द्र, स्वर्ण सिंह, ऋषिपाल, रवि, विकास मलिक, दर्शन पाल, ओमपाल, उदयवीर, तेजवीर, विपिन, विशाल, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।Attachments area

ReplyForward
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *