rashidkhan afganistan

काबुल । स्टार स्पिनर राशिद खान बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान की अगुआई करेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश और जिंबाब्वे की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी अफगानिस्तान की कमान राशिद को सौंपी गई है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की। पिछले महीने विश्व कप में अफगानिस्तान के एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद राशिद को कप्तान नियुक्त किया गया है। विश्व कप में टीम की कमान गुलबदिन नायब के हाथों में थी। मुख्य चयनकर्ता एंडी मोल्स ने चयन समिति के सदस्य मुजाहिद जादरान की मौजूदगी में यहां अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में दोनों टीमों की घोषणा की। टेस्ट टीम तैयारी शिविर के लिए बुधवार को अबु धाबी रवाना होगी और फिर 30 अगस्त को बांग्लादेश जाएगी जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच से नौ सितंबर तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। त्रिकोणीय श्रृंखला में अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच जिंबाब्वे के खिलाफ 14 सितंबर को, दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को, तीसरा मैच जिंबाब्वे के खिलाफ 20 सितंबर को जबकि चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी। फाइनल 24 सितंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: राशिद खान (कप्तान), इहसानुल्लाह जन्नत, जाविद अहमादी, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, इकराम अलिखिल, मोहम्मद नबी, कायस अहमद, सैयद अहमद शिरजाद, यामिन अहमदजई, जहीर खान पाकतीन, अफसर जजाई और शापूर जादरान। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजाई, नजीब तराकाई, रहमानुल्लाह गुरबाज, मुजीब उर रहमान, शफीकुल्लाह शफाक, नजीब जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जन्नत, गुलबदिन नायब, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, फैजल नियाजाई, दौलत जादरान और नवीन उल हक।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *