कैराना।  कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज मे एसएसपी ने दंगे पर नियंत्रण करने के लिए अभ्यास कराया। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के दिशा निर्देशन पर , कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। जिसमें जनपद शामली के कोतवाली कैराना थाना कांधला थाना झिंझाना एवं महिला थाना शामली की पुलिस फोर्स शामिल रही।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शन कारी दंगाईयों से कैसे निपटे और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें। इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। बलवा ड्रिल में वास्तविकता लाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आर आई द्वारा पुलिस कर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई एक पार्टी को प्रदर्शन कारी दंगाई बनाया गया तथा एक पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट एडॉक्टर पुलिस आर्म्स पार्टी सहित अलग.अलग पार्टियां बनाई गई। बलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शन कारी एवं पुलिस के मध्य चर्चा दिखाया गया जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रद्रर्शनकारी दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग प्रद्रर्शन कारी दंगाईयों को नियंत्रित किया गया। इस दौरान प्रद्रर्शन कारी दंगाईयों के हमले से घायल पुलिस कर्मियों का बचाव का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया। बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान एक पुलिसकर्मी हुआ घायल घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती। बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना, थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक कैराना कोतवाली प्रभारी कार्यवाहक राधेश्याम थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *