पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए किया घटना का खुलासास्पेस प्रहरी ब्यूरोमेरठ। चार दिन पूर्व बाग में मिले शव की शिनाख्त कमालपुर निवासी इकलास सैफी के रूप में होने के उपरांत पुलिस आखिरकार उसके हत्यारोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने गहन छानबीन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है।    पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए बताया कि 13 मई को कस्बा परीक्षितगढ़ में आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  शव की पहचान इकलास सैफी पुत्र नियाद अहमद निवासी ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल जिला मेरठ के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र फतेह खान ने अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध में थाना परीक्षितगढ़ पर सादिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। नामजद अभियुक्त सादिक उपरोक्त को तुरन्त थाना पर लाकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई, लेकिन नामजद अभियुक्त का घटना में सलिप्त होना संदिग्ध प्रतीत हुआ। नामजद अभियुक्त को तुरन्त जेल न भेजकर उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार घटना को चुनौतीपूर्वक लेते हुए गहराई से छानबीन की गई। और घटना का सफलतापूर्वक अनावरण कर वास्तविक अभियुक्त का पता लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक देहात के दिशा निर्देशन में थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा घटना की गम्भीरता व संगीनता को मद्देनजर रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आठ टीमों का गठन किया गया। तथा घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आस पास एव घटनास्थल की तरफ आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 150-200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त की गई। जिनके आधार पर पुलिस ने पाया कि हत्या प्रियांशु उर्फ प्रयाग पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना परीक्षितगढ़ ने की है। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रियांशु उर्फ प्रयाग को गांवड़ा तिराहा पर यात्री शेड में खडेघ् हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान घटना में प्रयुक्त एक तमंचा आला कत्ल 315 बोर  व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा मृतक इकलास सैफी पुत्र नियाद अहमद निवासी ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल जिला मेरठ का आईफोन बरामद हुआ। उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीम की इस खुलासे के लिए सराहना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *