कोविड टीकाकरण के लिए बच्चों में दिखा जोश
-कोरोना की अनदेखी पड़ सकती है भारी, गाइडलाइन का करें पालन

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य के सभी स्कूलों में कोरोना निरोधक टीका शिविर आयोजित कर दिए है। इसी कड़ी में गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल में कड़ाके की ठंड के बावजूद विद्यार्थियों में कोविड टीकाकरण के लिए काफी जोश दिखा। उनका कहना था कि टीका लगवाने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा कवच मिला है। गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल में मुख्य चिकित्सक अधिकारी के निर्देश पर कोरोना निरोधक टीका शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोना निरोधक टीका लगाए गये। गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल परिसर में पूर्व सप्ताह भी कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों बढ़चढ़ कर टीकाकरण में भाग लिया और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया। वहीं टीकाकरण के तहत पहली डोज लेते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि पहली डोज लग गई है। टीका लगने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। सभी के सहयोग से आसानी से टीकाकरण हुआ। सभी टीकाकरण करवाएं और सुरक्षित हो जाएं। जिन लोगों के मन में अभी भी टीकाकरण को लेकर शंका है, वे सभी टीका लगवाएं। यदि बच्चे अच्छा महसूस कर रहे हैं तो बड़ों को लगवाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यदि कोई टीका लगाने से बचता है तो समझो वह बीमारी फैलाने में मदद कर रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन लगातार कोरोना संक्रमण पर नजर रखे हुए है और हम सभी का भी यही उद्देश्य है होना चाहिए कि कोरोना की इस लड़ाई में मिलजुलकर साथ लड़े। कोरोना की अनदेखी करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सभी पालन करें। इसे तभी जीता जा सकता है जब लोग जागरूक हो। ये लड़ाई लंबी ना चले इसके लिए मास्क जरूर लगाए, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें। उन्होंने कहा कोरोना निरोधक टीके से जो विद्यार्थी प्रथम केंद्र में वंचित रह गये थे, उनके लिए द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। उपप्रधानाचार्य तनूजा ने कोरोना के चलते विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह समाज में ज्यादा ज्यादा लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करें और इस टीके के फायदों के बारे में भी लोगों को बताए। इसके लिए लोग जागरूक होकर स्वयं अपनी और अपने परिवार की रक्षा करें। टीकाकरण में जिसकी बारी आ रही है, वह टीका अवश्य लगवाएं, जिससे संबंधित सुरक्षित रह सकें। कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *