लुसाने (स्विट्जरलैंड) । आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के मैचों को निर्धारित करने के लिये ड्रा यहां नौ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्यालय में कराये जायेंगे। एफआईएच के सीईओ थियरी वेल इसका आयोजन करेंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग एफआईएच के फेसबुक पेज पर की जायेगी। ड्रा में पुरूषों और महिलाओं की 14-14 टीमें होंगी। मैचों की मेजबानी भाग लेने वाले दो देशों में ऊंची रैंकिंग वाली टीम करेगी। मेजबान टीम (पुरूष) : आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, भारत, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन, न्यूजीलैंड, कनाडा। मेहमान टीम (पुरूष) : मलेशिया, फ्रांस, आयरलैंड, कोरिया, पाकिस्तान, आस्ट्रिया, मिस्र। मेजबान टीम (महिला) : आस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, भारत और चीन। मेहमान टीम (महिला) : कोरिया, बेल्जियम, अमेरिका, कनाडा, इटली, चिली और रूस।