शहद और योगर्ट हेयर मास्क- बालों का रुखापन दूर करने के लिए और बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए यह हेयर मास्क लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच योगर्ट और एक चम्मच शहद को आपस में मिलाकर बालों पर 10 मिनट तक लगाकर रखें जिससे आपके बाल सुंदर बनते हैं।
नारियल दूध और बेसन- नारियल का दूध और बेसन हेयर मास्क बालों को मुलायम और मजबूत बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच मेथी, चार चम्मच दही, आधा कप नारियल दूध और एक चम्मच बेसन डालकर हेयर मास्क बनाएं और बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें जिससे बाल सुंदर और मजबूत बनते हैं।
अंडा और नारियल तेल- इस हेयर मास्क में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं इसलिए बालों में अंडे और नारियल तेल से बना हेयर मास्क बालों के लिए लाभकारी होता है। एक कटोरी में एक एग यॉक और नारियल तेल लेकर हेयर मास्क बनाएं और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें जिससे बाल सुंदर बनते हैं।
केला और दही- पोटेशियम और फैट युक्त यह हेयर मास्क बालों को बेजान नहीं होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में केला मैश करें और उसमें दही मिलाकर बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें जिससे बाल सुंदर बनते हैं।