aadhar-card

नई दिल्ली । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का नया आधार सेवा केंद्र (एएसके) हिसार में शुरू हो गया है। यूआईडीएआई ने बयान में कहा है कि अभी तक चार एएसके परिचालन में आए हैं। तीन और आधार सेवा केन्द्र अगले सप्ताह परिचालन में आ जाएंगे। यूआईडीएआई ने कहा है कि परीक्षण आधार पर भी कुछ आधार केन्द्रों को शुरू किया गया है। इनमें एक दिल्ली में शुरू हुआ है। इसके अलावा एक-एक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और उत्तर प्रदेश के आगरा में शुरू किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस महीने के अंत तक दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक और आधार सेवा केंद्र परिचालन में आ जाएगा। वहीं भोपाल और चेन्नई में एएसके अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएंगे। पटना और गुवाहाटी के एएसके भी सितंबर के पहले सप्ताह तक परिचालन में आ जाएंगे। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा कि हमारा इरादा देश के 53 शहरों में 114 ऐसे केंद्र शुरू करने का है। इनके जरिये पहले से समय लेकर लोग आधार के लिए नामांकन करा सकेंगे और सेवाओं का अद्यतन भी किया जा सकेगा। पांडेय ने कहा कि यूआईडीएआई का लक्ष्य सभी 114 आधार सेवा केंद्र 2019 के अंत तक शुरू करने का है। उन्होंने कहा कि इनके जरिये आसपास के लोग सुगम तरीके से आधार के लिए नामांकन कर सकेंगे। इन केंद्रों के अलावा देशभर में बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों और राज्य सरकार के कार्यालयों में 35,000 आधार केंद्र चल रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *