नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 27.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,062.89 करोड़ रुपये रहा। जिंस कीमतों में गिरावट और वैश्विक स्तर पर नरमी से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 1,474.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय घटकर 30,268.20 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 31,205.61 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ”वैश्विक नरमी एवं जिंस कीमतों में कमी के कारण उसके लाभ पर असर पड़ा। हालांकि, हिंडाल्को ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और अच्छा प्रदर्शन किया।”
हिंडाल्को का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 1,063 करोड़ रुपये
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 10, 2019