संवाददाता, स्पेस प्रहरी
बालैनी। क्षेत्र के नवादा गाँव निवासी किसान संदीप पुत्र महीपाल की खरखौदा रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से मौत।-रविवार की देर रात अपनी ट्रेक्टर ट्रोली में धान भरकर हापुड़ ले जा रहा था किसान संदीप।
बताया गया कि सड़क के बराबर कच्चा मार्ग नीचा होने के चलते उसकी ट्राली का बैलेंस बिगड गया और ट्रेक्टर पलट गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई |
घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजन घटना स्थल पर मृतक किसान संदीप को लेने तत्काल रवाना हो गये |