इटली के जिनोवा शहर में भारी बारिश और तूफान के चलते मंगलवार को एक पुल ढह जाने से 30 लोगों की मौत हो गई। मोरंडी पुल का 200 मीटर हिस्सा गिरने से कार और ट्रक मलबे में दब गए और आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे के समय पुल पर 35 कार और तीन बड़े ट्रक मौजूद थे। बचाव कर्मियों ने मलबे में दबी कार से दो लोगों का जीवित निकाला है। अधिकारियों बताया कि ढांचागत कमजोरी की वजह से यह पुल गिरा। यह हादसा उस हाईवे पर हुआ जो इटली को फ्रांस और अन्य छुट्टियां मनाने वाले रिसॉर्ट से जोड़ता है। यह घटना बुधवार को होने वाली बड़ी इतालवी छुट्टी फेर्रागोस्तो के एक दिन पहले हुई है। पुल पर यातायात सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रहा होगा, क्योंकि कई इतालवी इस दौरान समुद्र तटों या पर्वतीय इलाकों में जाते हैं। मोरंडी पुल का 1967 में उद्घाटन किया गया था। यह 90 मीटर ऊंचा और एक किलोमीटर लंबा है।