हांगकांग, 30 जुलाई । हांगकांग में काफी लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शन के तहत मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सुबह आवागमन को बाधित करने के लिए भूमिगत ट्रेन के दरवाजों को अवरुद्ध कर दिया। भूमिगत रेल ऑपरेटर ‘एमटीआर’ ने कहा कि द्वीप और क्वान टोंग लाइनों पर सेवा में देरी हुई तथा सेवा आंशिक रूप से बाधित हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई स्टेशनों पर व्यस्त घंटों के दौरान बाधा उत्पन्न की। एमटीआर ने स्थिति से निपटने के लिए मिनी बस उपलब्ध कराई और दोपहर तक सेवा सामान्य हो गई। गौरतलब है कि हांगकांग में काफी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसकी शुरुआत उस विवादास्पद विधेयक को लेकर हुई थी, जिसका उद्देश्य चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देना था। हालांकि, यह विरोध प्रदर्शन अब व्यापक लोकतांत्रिक सुधारों की मांग में तब्दील हो गया है। हांगकांग की सरकार और चीन के अधिकारियों ने टकराव बढ़ाने के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन सरकार ‘‘हांगकांग मामलों में हस्तक्षेप के किसी भी विदेशी ताकत के प्रयासों का विरोध करती है।’’ हुआ ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमारे पास हांगकांग में शांति और स्थिरता की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प और क्षमता है।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *