नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज केंद्र में शासित बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि आज हम ऐसे देश में रहते हैं जहां जहाज में डाले जाना वाला ईंधन सस्ता है तो वहीं पेट्रोल डीजल महंगा. केंद्र सरकार बार-बार पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 16 लाख करोड़ का खजाना बना चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों की जरूरतें वाली चीजें आज महंगी हो रही है, तो वहीं हवाई जहाज में डालने जाने वाला ईंधन सस्ता हो रहा है. आज दिल्ली में पेट्रोल लगभग 70 रुपये लीटर तो वही एविएशन इंधन 56 रुपये लीटर है. जिससे साफ पता चलता है कि केंद्र सरकार को आम जनों से कोई सरोकार नहीं है. राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 39 रुपये 67 पैसे मिलना चाहिए तो वहीं डीजल 31रुपये 58 पैसे प्रति लीटर मिलना चाहिए. राघव चड्ढा ने कहा कि जब मई 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी तब डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये 56 पैसे थी. जिसे आज बढ़ाकर 18 रुपये 80 पैसे कर दी गई है. वहीं पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपये 40 पैसे थी, जो अब बढ़कर 22 रुपये 90 पैसे हो गई है. राघव चड्ढा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के मुताबिक जनता को लाभ नहीं पहुंचाती है तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *