नई दिल्ली, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पूरी मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए की उनकी तारीफ और उन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल से बेहतर मुख्यमंत्री भी बताया। केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को कई मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पूरी ने इस दौरान यह भी कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर मुख्ययंत्री केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। हमने उन्हें सिर्फ कैबिनेट नोट भेजा था, जबकि वे श्रेय लेना चाह रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री दिल्ली मेट्रो बोर्ड में गैर आधिकारिक सदस्यों को मनोनीत करने के मुद्दे पर भी अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यहां भी गलत तर्क दे रहे हैं।