भोपाल, 11 अगस्त । सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे पार्टी कार्यसमिति का बुद्धिमत्ता भरा फैसला बताते हुए कहा कि हम सभी श्रीमती गांधी के साथ हैं। श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए श्रीमती गांधी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें अध्यक्ष चुनना पार्टी कार्यसमिति का बुद्धिमत्ता भरा फैसला है। हम सभी उनके साथ हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय पर कहा कि ये खेद की बात है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे के फैसले पर अड़े हुए हैं। हालांकि श्रीमती गांधी का एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष चुना जाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अब उन दोनों के संयुक्त नेतृत्व में काम करेंगे।