नई दिल्ली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला की प्रशंसा करते हुए उनके राष्ट्रमंडल देशों में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पीकर बनने की उम्मीद जतायी। तीन तलाक को निषेध करने संबंधी विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह बात तक कही जब सपा नेता आजम खान से जुड़े विवाद के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने भाजपा सदस्यों से कहा कि ‘‘आप संख्या में बड़े हो सकते है, लेकिन सदन सबकी सहमति से चलता है।’’इस पर विपक्षी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि सर, इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए हम सारी बात आपके सामने रखते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप हमारी बात सुनते रहिए और अच्छा सदन चलेगा। ‘‘ हम चाहते हैं कि आप राष्ट्रमंडल देशों में सर्वश्रेष्ठ स्पीकर की हैसियत से उभर कर आएं। ’’ इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर इस सदन को चलाने पर चर्चा हो रही है कि इस बार संसद सत्र चल रहा है। सभी सदस्यों के सहयोग से चल रहा है और 130 करोड़ जनता सकारात्मक तरीके से सोच रही है कि संसद सदस्य आते हैं, सदन में चर्चा करते हैं। यह एक अच्छा संदेश जाना चाहिए। इसके लिए वह सभी को धन्यवाद देते हैं ।