सैन फ्रांसिस्को । शीर्ष वरीयता प्राप्त उक्रेन की एलिना स्वितोलिना और दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की एरिना साबालेंका डब्ल्यूटीए सान जोस हार्टकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। स्वितोलिना ने रूस की डारिया कासात्किना को 6.3, 6.1 से हराया। वहीं साबालेंका ने अमेरिका की कोको वांडेवेगे को 6.3, 6.3 से मात दी। सातवीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना का सामना अब यूनान की मारिया सक्कारी से होगा जिसने जापान की मायो हिबि को 4.6, 6.4, 6.2 से हराया। साबालेंका की टक्कर अब स्पेन के छठी वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नवारो से होगा जिसने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स को 3.6, 6.1, 6.2 से शिकस्त दी।