
नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस भयावह बीमारी से भारत भी अछूता नहीं रहा है। इटली से भारत लौटकर आये दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद नोएडा में भी अब तक 2 मरीजों में इसकी पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग मेंहड़कम्प मच गया है। नोएडा के फेस 2 में स्थित निजी कम्पनी के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कम्पनी को सेनेटाइज किया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंम्पनी के 700 कर्मचारियों को निगरानी में लिया गया है। यह दृश्य किसी मॉक ड्रिल का नहीं है। यह नोएडा की एक निजी कम्पनी है, जहाँ काम करने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि के बाद पूरी कम्पनी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। दरअसल यह कर्मचारी हाल ही में फ्रांस और इटली से घूमकर वापिस लौटा था। जिसके बाद अचानक बीमार होने पर जब जांच की गई तो जाँच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सुरक्षा के लिहाज से कम्पनी को सामान्य होने तक पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। वहीं संक्रमित कर्मचारी का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।