अनूपशहर/अनुराग अग्रवाल: होली का त्यौहार नगर तथा क्षेत्र में अति उत्साह के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सोमवार को नगर के प्रत्येक मोहल्ले में होलिका दहन शुभ मुहूर्त के अनुसार समय पर हुआ। लोगों ने होलिका दहन के पश्चात जौ की बालियों को भून कर एक दूसरे को गले लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को होली के रंगों में लोग नगर के मार्गों पर ढोल ताशों के साथ मस्ती करते हुए रंगों से सराबोर दिखाई दिए। नगर वासियों ने कोरोना वायरस की वजह से हर्बल गुलाल से होली खेली। कैमिकल रंगों तथा पानी का उपयोग कम से कम किया। होली पर्व पर बच्चे युवा तथा वृद्धजन अपने दलों के साथ होली खेलते नजर आए। महिलाएं भी होली के रंगों से अछूती नहीं रहीं। पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे की पत्नी निवेदिता चौबे ने मोहल्ला मदार गेट में घर-घर जाकर महिलाओं को होली की शुभकामनाएं दी व गुलाल लगाया तथा अपने आवास पर महिलाओं को आमंत्रित कर ढोल ताशों के साथ नृत्य किया और होली के पर्व का भरपूर आनंद लिया। होली पर्व पर रंग खेलने के उपरांत मौहल्ला मदार गेट स्थित स्वामी दीनदयाल जी महाराज के मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। दोपहर बाद 3 बजे से मौहल्ला मदार गेट स्थित बाबा स्वामी दीन दयाल जी महाराज जी के मंदिर पर विशाल मेला का आयोजन प्राचीन परम्परा है जिसमें भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाले बाबा स्वामी दीनदयाल जी की पूजा अर्चना करने तथा अपनी मन्नतों को माँगने के लिए क्षेत्र से ही नहीं अपितु दूर दराज से भी हज़ारों भक्त पूजा करने व बाबा को मत्था टेक प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। मेले में निकलने वाले घायल की शोभा यात्रा दर्शकों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होती है। घायल शोभा यात्रा निकालने बाली समिति के सदस्यों मुकेश कुमार वर्मा सन्ना नाई राम शरण शर्मा मनोज कश्यप नीरज आदि ने जानकारी दी कि शोभा यात्रा मौहल्ला पवित्र पुरी से निकाली जाती है। शोभा यात्रा में घायल के स्वरूप में बने महेश कुमार उर्फ भोपा चौपाईयों व ढोल नगाडों के साथ स्वामी दीनदयाल महाराज जी के मंदिर के दर्शन कर पुनः वापिस उसी स्थान तक आता है जहाँ से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई थी। मंदिर परिसर में तथा आस पास श्रद्वालुओं की भीड़ को नियन्त्रित करने तथा असमाजिक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान खड़ा न करने के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था सुचारू रही। मंदिर परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात नज़र आयी तथा मेले परिसर में स्वंय पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक अपराध ब्रजकिशोर सिंह एसआई यशो वर्मा एसआई आरजू पंवार एसआई अमन सिंह एसआई के के उपाध्याय मय पुलिस दलबल के घूमते नज़र आये। मंदिर परिसर में व्यवस्था को सुचारू बनाने में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। मेले के अन्तर्गत लोग फूल मालाएँ प्रसाद बच्चों के खेल खिलौने ख़रीदते नज़र आये वहीं लोग अपने परिवार के साथ चाट पकौडी फल आईस्क्रीम तथा विभिन्न मिष्ठान आदि का लुप्त उठाते दिखाई दिए। विधायक संजय शर्मा ने नगर तथा क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। मेले परिसर में पालिका परिषद के साथ साथ नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन शिविर लगाये हुए थे। शिविर में उपस्थित लोग मेले में आने वालों को गले मिलकर होली की शुभकामनाएँ दे रहे थे।
