खुर्जा(बुलंदशहर): राष्ट्रीय सेवा योजना एकेपी (पीजी) कालेज द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए गठित टीम एंजिल्स अगेंस्ट कोरोना द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी एकता चैहान ने बताया कि स्वयं सेविकाओं ने अपने अपने घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर संदेश दिया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे, सामाजिक दूरी का पालन करें, स्वस्थ रहें, सतर्क रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं सेविकाएं प्रतिदिन मास्क बनाकर उन्हें जरूरतमंदों में वितरित कर रही हैं। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा0 वीरेंद्र सिंह ने स्वयं सेविकाओं के कार्यों को सराहा व उत्साहवर्धन किया। स्वयंसविकाएं स्वरचित कविताओं, अपीलो और पोस्टरों के द्वारा जन जागरूकता का कार्य कर रही है।
