70 साल पहले जब भारत को अंग्रेजों की हुकूमत से आजादी मिली तब देश को हर क्षेत्र में एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का मौका मिला। 15 अगस्त 1947 के दिन मिली आजादी के बाद ‘खेल’, एक ऐसा जरिया बना जिसने भारत को दुनिया के सामने पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया। हम आपको उन खास लम्हों के बारे में बता रहे हैं जो पिछले सात दशकों में भारतीय खेल जगत में मिसाल बन गए।
72वें स्वतंत्रता दिवस की इस स्पेशल सीरीज में हम खेल इतिहास के उन 72 मौकों को याद करेंगे जब भारत ने दनिया के सामने अपना परचम लहराया। आज की इस कड़ी में चलिए जानते हैं 25 यादगार खेल लम्हों के बारे में:
TENNIS :नडाल ने जीता रोजर्स कप का खिताब, सिनसिनाटी ओपन में नहीं खेलेंगे
1. 1948- भारत ने जीता पहला ओलंपिक गोल्ड
भारतीय हॉकी टीम 1948 में लंदन में हुए ओलंपिक में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदकर एक स्वतंत्र देश के रूप में पहला गोल्ड मेडल जीता।
2. 1951- एशियाई खेलों की मेजबानी
आजादी मिलने के चार साल बाद भारत ने इस साल पहले बार एशियाई खेलों की मेजबानी की, जिसमें भारत दूसरे स्थान पर रहा।
3. 1952- पहला व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल
फिनलैंड में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के केडी जाधव ने फ्री स्टाइल रेसलिंग में ब्रॉन्ज जीतकर, देश को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जिताया।
4. 1952- हॉकी में पांचवां गोल्ड
भारत ने ओलंपिक फाइनल में नीदरलैंड को 6-1 से रौंदकर पांचवीं बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता।
5. 1952- टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल
पहली बार हुई एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिग्गज देशों के सामने भारत के Gool Nasikwala ने गोल्ड समेत कई मेडल अपने नाम किए।
फुटबॉलर बनने के लिए उसेन बोल्ट ने मांगी एक काले रंग की कार!
6. 1952- क्रिकेट टीम की पहली सीरीज विजय
भारत में हुई सीरीज में मोइंदर अमरनाथ की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से मात देकर पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती।
7. 1956- हॉकी में एक और ओलंपिक गोल्ड
पहली बार ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भारत ने 1-0 से जीत हासिल कर गोल्ड जीता।
8. 1956- फुटबॉल में ओलंपिक गोल्ड के करीब पहुंचा भारत
ओलंपिक खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम गोल्ड के सबसे करीब पहुंची, जब उसने क्वार्टर फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भारत यूगोस्लाविया से हार गया था।
Asian Games 2018: भारत को टेबल टेनिस टीम से है पहले पदक की उम्मीद
9. 1958- भारतीय बिलियर्ड खिलाड़ी बना वर्ल्ड चैंपियन
एंग्लो इंडियन खिलाड़ी विलसन जोन्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
10. 1958- रेसलिंग में कॉमनवेल्थ में मिला गोल्ड
लिला राम सांगवान ने हेवी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीतकर, पहली बार भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में रेसलिंग में गोल्ड जिताया।
11. 1958- पहली बार भारतीय ने इंग्लिश चैनल पार किया
मिहीर सेन वो पहले भारतीय शख्स बने जिन्होंने सबसे मुश्किल इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया।
12. 1960- विंबलडन में सेमीफाइनल में जगह बनाई
ऑल इंग्लैंड क्लब टूर्नामेंट में भारत के रामानाथन क्रिशनन ने विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया।
13. 1960- इतिहास रचने से चूके मिल्खा सिंह
दुनियाभर में ‘Flying Sikh’ के नाम से मशहूर हुए मिल्खा सिंह 1960 ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। दो साल पहले एशियन गेम्स में वो 2 गोल्ड मेडल जीतकर आए थे।
14. 1961-62- इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट में पहली सीरीज जीती
इंग्लैंड की टीम दिसंबर की 1961 में टेस्ट सीरीज खेलने आई और नारी कॉन्ट्रैक्टर की कप्तानी में भारत ने 2-0 से सीरीज में जीत हासिल की।
15. 1962- एशियाड में दूसरी बार जीता फुटबॉल गोल्ड
भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियन गेम्स के फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर दूसरी बार इन खेलों में गोल्ड मेडल जीता।
16. 1962- एशियाड में बॉक्सिंग गोल्ड मेडल
एशियन खेलों में पदम बहादुर माल ने 60 किलोग्राम वर्ग में भारत को पहली बार बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जिताया।
17. 1964- हॉकी में गोल्ड की वापसी
भारतीय हॉकी टीम ने 1964 ओलंपिक में पाकिस्तान को 1-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
18. 1965- भारतीयों ने एवरेस्ट फतह किया
भारतीय सेना की टीम ने अवरात सिंह छीमा के नेतृत्व में 1965 में पहली बार माउंट एवरेस्ट फतह किया। कुल 9 लोग एवरेस्ट पीक पर पहुंचे।
19. 1966- हवा सिंह ने जीता एशियन गोल्ड
भारतीय सेना के सदस्य हवा सिंह ने हेवीवेट कैटेगरी में एशियाई खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया।
20. 1967- विदेश में पहली बार जीती टेस्ट क्रिकेट सीरीज
मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में 3-1 से पहली बार विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज में जीत का स्वाद चखा।
2018 Asian Games: विनेश फोगट का बोल्ड बयान- ओलंपिक मेडल चाहिए तो सुविधाएं भी वैसी दो
21. 1971- वेस्ट इंडीज में भारत ने झंडा लहराया
वेस्ट इंडीज की जमीन पर सबसे घातक गेंदबाजों के आगे , अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती।
22. 1971- इंग्लैंड में पहली बार क्रिकेट सीरीज फतह
वेस्ट इंडीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड जाकर मेजबान टीम को 1-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी।
23. 1975- हॉकी वर्ल्ड कप में चैंपियन बना भारत
तीसरे हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से मात देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती।
24. 1980- आखिरी बार हॉकी में जीता ओलंपिक गोल्ड
मॉस्को में 1980 में हुए ओलंपिक में भारत ने स्पेन को 4-3 से हराकर आखिरी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता।
25. 1980- प्रकाश पादुकोण का जलवा
बैडमिंटन के सबसे प्रमुख टूर्नामेंटों में से एक All England chamionships में प्रकाश पादुकोण चैंपियन बने।