भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है तब से सोशल मीडिया ट्रोल्स उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े करते रहते हैं। लेकिन हर बार सानिया ने उन्हें करारा जवाब देती हैं और खुद को सच्ची भारतीय साबित कर जाती हैं। इस 15 अगस्त को हम अपनी 72वीं स्वतंत्रा वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं और सबको पता है कि 14 अगस्त पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। इसी मौके पर एक ट्विटर यूजर ने सानिया को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी।
सानिया से ट्रोल ने पूछा आप कब मनाएंगी स्वंतत्रता दिवस?
एक ट्विटर यूजर ने सानिया से पूछा कि आप किस दिन स्वतंत्रता दिवस मना रही हैं, 14 अगस्त या 15 अगस्त को? सानिया मिर्जा ने उस ट्रोल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा और मेरे देश का इंडिपेंडेंस डे कल (15 अगस्त) है। मेरे पति (शोएब मलिक) और उनके देश (पाकिस्तान)का इंडिपेंडेंस डे आज है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपका भ्रम दूर हो गया होगा। वैसे आप किस दिन इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं? क्योंकि आप बहुत ज्यादा भ्रमित लग रहे हैं।’