लॉस एंजेलिस, 11 अगस्त । रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की बेटी स्टॉर्मी ने उनके जन्मदिन के अवसर बेहद ही प्यारे अंदाज में बर्थडे सॉन्ग गाकर उन्हें विश किया। अपने जन्मदिन पर काइली ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो क्लीप में स्टॉर्मी अपनी मां काइली के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाती नजर आ रही है।
इस तस्वीर के कैप्शन में काइली ने कुछ हार्ट ईमोजी के साथ लिखा है : “माई बेबी।” इससे पहले काइली ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक हॉट-पिंक फेदर्ड मिनी ड्रेस के साथ येलो सनग्लासेस में नजर आ रही थीं। काइली ने 10 अगस्त को अपना 22वां जन्मदिन मनाया था।