अहमदाबाद, 04 अगस्त । गुजरात स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को ब्रिटेन के ‘द स्ट्रक्चरल अवार्ड्स 2019’ के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया है। गुजरात के केवडिया कस्बे में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को अनावरण किया था। इसे उन 49 वास्तुशिल्पों में शामिल किया गया है, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये तैयार की गई संक्षिप्त सूची में जगह मिली है। इस पुरस्कार की घोषणा लंदन में 15 नवंबर को की जाएगी। इस पुरस्कार के लिये संक्षिप्त सूची में जगह पाने वाले अन्य वास्तुशिल्पों में चीन के होंगझोऊ स्थित एक स्पोर्ट्स स्टेडियम, लंदन में एक पांच सितारा होटल के नीचे स्थित 22 मीटर गहरा बेसमेंट और सैनफ्रांसिस्को स्थित दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भूकंपरोधी इमारतें भी शामिल हैं। निर्णायक मंडल के प्रमुख प्रोफेसर टिम इबेल ने बताया कि इस पुरस्कार का एक प्रमुख उद्देश्य स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स द्वारा किये गए अहम कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाना है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में निर्णायक मंडल ने कहा कि अपने पैमाने और स्थान के दृष्टिकोण से यह एक प्रभावी वास्तुशिल्प है। इंस्टीट्यूशन ऑफ स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स पिछले 52 साल से यह पुरस्कार प्रदान कर रहा है।