Raheem sterling football

लंदन । मैनेचस्टर सिटी के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के पहले मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई और मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला भी उनके प्रदर्शन से खुश नजर आए। स्टर्लिग के तीन गोल की बदौलत ईपीएल की मौजूदा चैम्पियन सिटी ने शनिवार को यहां युनाइटेड के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की।

बीबीसी ने गॉर्डियोला के हवाले से बताया, “मैं खिलाड़ी की विशेषता को जानता हूं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और शारीरिक रूप से मजबूत होने के अलावा उनकी फिनिसिंग भी बेहतरीन है।” गॉर्डियोला ने कहा, “वेस्ट हैम के खिलाफ जो उन्होंने दूसरा गोल किया उसमें उनका कंट्रोल अच्छा नहीं था, लेकिन उनकी फिनिशिंग शानदार थी। तीसरा गोल बेहतर शानदार था। स्ट्राइकर के रूप में यह उनके शुरुआती दिन हैं, लेकिन मेरे मुताबिक स्ट्राइकर उनके लिए शानदार पोजिशन होगी। हालांकि, वह आगे तीनों पोजिशन में खेल सकते हैं।” ईपीएल में सिटी का अगला मैच शनिवार को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *